Thursday 29 September 2016

🏽दायीं जानिब से शुरू करो, वुजु के फ़ज़ाइल पार्ट 14, बरकाते शरीअत पोस्ट -022

बरकाते शरीअत पोस्ट -022


👉🏽 वुजु के फ़ज़ाइल पार्ट 14

🔹بسم الله الرحمن الرحيم
🔹الصــلوةوالسلام‎ عليك‎‎يارسول‎الله
🔹ﷺ


     👇🏽दायीं जानिब से शुरू करो👇🏽

हज़रत अबू हुरैरा رَضِىَ اللّٰهُ تَعَالٰى عَنٔه से
रवायत है कि हुजूर صَلَّى اللّٰهُ عَلَئهِٖ وَسَلَّم
ने इरशाद फ़रमाया " जब कपडा पहनो या
वुजू करो तो अपने दाहिने से शुरू करो।"
📚 (अनवारुल हदीस : 133)

मेरे प्यारे आक़ा  صَلَّى اللّٰهُ عَلَئهِٖ وَسَلَّم  के
प्यारे दीवानो ! दायीं जानिब से शुरू करने का
मतलब यह है कि पहले दायां हाथ धुला जाए
फिर बायां हाथ, इसी तरह पहले दायां पैर धुला
जाए फिर बायां पैर और कुर्ता पहनने में पहले
दायीं आस्तीन में  हाथ डाला जाए, पायजामा
पहनने में  पहले दायीं  तरफ पैर डाला जाए।
इसमें सिर्फ वुजू या कपडा पहनने की तख्सीस
नही बल्कि हर काम की शुरुआत दायीं तरफ
से करना मुस्तहब है।
चुनांचे  सरकार  صَلَّى اللّٰهُ عَلَئهِٖ وَسَلَّم को
हर काम में  दायीं तरफ से शुरुआत पसन्द है
यहां तक कि जूता पहनने और कंघा करने में
भी।  लिहाजा  कोशिश करें कि  हर काम की
इब्तिदा  दायीं  जानिब से  करें और  खुसुसन
वुजू में  आजा को  धुलने  की शुरुआत  दायीं
जानिब से करे।

अल्लाह عَزَّ وَجَلَّहमे कहने सुनने से ज्यादा
अमल करनेकी तौफ़ीक़ अता करे
📚हवाला: बरकाते शरीअत स.94
       अताए हुजूर मुफ़्तीए आजम हिन्द
  मौलाना  मोहम्मद  शाकिर  अली  नूरी
          अमीर ए सुन्नी दावते इस्लामी

SDI Web Visit : www.sunnidawateislami.net
👇🏽इसे क्लिककरे और भी पोस्ट पढ़े👇🏽
       www.SDITeam.blogspot.in

     👉🏽 ज्यादा से ज्यादा शेयर करे 👈🏽
         〰 ✖ 〰 ✖〰✖ 〰 ✖ 〰

No comments:

Post a Comment

किताबे: बरकाते शरीअत, बरकाते सुन्नते रसूल, माहे रामज़ान कैसें गुज़ारे, अन्य किताब लेखक: मौलाना शाकिर अली नूरी अमीर SDI हिन्दी टाइपिंग: युसूफ नूरी(पालेज गुजरात) & ऑनलाईन पोस्टिंग: मोहसिन नूरी मन्सुरी (सटाणा महाराष्ट्र) अल्लाह عَزَّ وَجَلَّ हमे कहने सुनने से ज्यादा अमल करने की तौफ़ीक़ अता करे आमीन. http://sditeam.blogspot.in