Tuesday 9 August 2016

🏽हुजूर صَلَّى اللّٰهُ عَلَئهِٖ وَسَلَّم माहे🏼 रमज़ान कैसे गुजारा करते थे 🏼, माहे रमज़ान कैसे गुजारे ..? पार्ट -13

👉🏽 माहे रमज़ान कैसे गुजारे ? ? ? 👈🏽
👉🏽 #पार्ट -13
🔹بسم الله الرحمن الرحيم
🔹الصــلوةوالسلام‎ عليك‎‎يارسول‎الله
🔹ﷺ

👉🏽हुजूर صَلَّى اللّٰهُ عَلَئهِٖ وَسَلَّم माहे👈🏽
  👇🏼 रमज़ान कैसे गुजारा करते थे 👇🏼
सबसे पहला मामूल  आपका यह है कि आप
रमजानुल मुबारक की आमद से कई अय्याम
पहले से ही उसको  पाने की दुआ करते रहते
चुनान्चे  इमामे  तिबरानी की अवसत मेँ और
मुस्नदे बजजार में है कि जैसेही रजबका चाँद
तुलूअ होता तोआप صَلَّى اللّٰهُ عَلَئهِٖ وَسَلَّم अल्लाह तआला के हुजूर यह दुआ करते
"अय अल्लाह ! हमारे लिए
रजब व शाबान बाबर्कत बना दे
और  हमे  रमज़ान  नसीब  फरमा . . . . .

         👉🏽मख़्सूस दुआ का विर्द 👈🏽
जब रमजानुल मुबारक शुरू होता  तो रहमते
आलम  صَلَّى  اللّٰه ُ عَلَئهِٖ  وَسَلَّم  अल्लाह
तआला की बारगाहे अकदसमें मख़्सूस दुआ
किया करते और यु अर्ज़ करते
"अय अल्लाह ! عَزَّ وَجَلَّ मुझे रमज़ानके
लिये सलामती ( सहत व तंदुरस्ती ) अता
फरमाँ और मेरे लिए रमज़ान ( के अव्वल
व आखिर को  बादल वगेरा से ) महफूज
फरमा और मुझे उसमे अपनी नाफ़रमानी
से महफूज फरमा "

     👉🏽 रंग मुबारक फक हो जाता 👈🏽
जब रमजानुल मुबारक आता तोइस ख़ौफ़के
पेशे नजरकी कही किसी मुश्किलकी वजहसे
इसमें  हकके  अबुदियत में  कमी न  हो जाए
आपका रंग मुबारक फक हो जाता
चुनांन्चे   उम्मुल   मोमिनीन   सैयदा   आइशा
सिद्दीका رَضِىَ اللّٰهُ تَعَالٰى عَنٔه‍َا से रिवायत
है कि रसूल صَلَّى اللّٰهُ عَلَئهِٖ وَسَلَّم की यह
कैफियत  थी   " जब   रमजानुल  मुबारक
शुरू होता तो आपका रंग फक हो जाता
📚 (हवाला) माहे रमज़ान कैसे गुजारे 
मुसन्निफ़ अताए हुजूर मुफ़्तीए आजम हिन्द
    मौलाना मोहम्मद शाकिर अली नूरी
          अमीर ए सुन्नी दावते इस्लामी

अल्लाह عَزَّ وَجَلَّ हमे कहने सुनने से ज्यादा
अमल करनेकी तौफ़ीक़ अता करे

पूरा पढ़ने के लिए ये वेबसाइट ओपन करे www.SDITeam.blogspot.in
Copy Paste करके Share करे इल्मे दिन आम करे 

No comments:

Post a Comment

किताबे: बरकाते शरीअत, बरकाते सुन्नते रसूल, माहे रामज़ान कैसें गुज़ारे, अन्य किताब लेखक: मौलाना शाकिर अली नूरी अमीर SDI हिन्दी टाइपिंग: युसूफ नूरी(पालेज गुजरात) & ऑनलाईन पोस्टिंग: मोहसिन नूरी मन्सुरी (सटाणा महाराष्ट्र) अल्लाह عَزَّ وَجَلَّ हमे कहने सुनने से ज्यादा अमल करने की तौफ़ीक़ अता करे आमीन. http://sditeam.blogspot.in